पूर्व सरकारों ने युवाओं का इस्तेमाल दंगों में किया: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार यहां पूर्व सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार प्रदेश के युवाओं का इस्तेमाल दंगों में करती थी। 2017 से पहले सूबे का युवा बाहर अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर हो गया था। 2017 से पहले बेरोजगारी की दर 18 फीसदी से अधिक थी। अब यह घटकर सिर्फ 2.7 प्रतिशत रह गई है। यूपी में बेरोजगारी दर में 15.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर मुख्यमंत्री का भाषण युवाओं, उनके मुद्दों और समस्याओं पर ही केंद्रीत रहा। उन्होंने कहा कि सूबे में स्नातक और परास्नातक के दो करोड़ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन मुहैया कराए गए हैं। नसीहत देते हुए कहा कि युवा बंदूक के लाइसेंस की बजाय योजनाओं का लाभ लेने के लिए सिफारिश कराएं। सीएम ने कहा कि मोर्चा के कार्यकर्ता युवाओं को अग्निवीर योजना से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं। 

अनुशासन और सिद्धांतों का पालन करें 

योगी ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में कुछ करना है तो अनुसाशन सबसे बड़ी पूंजी है। कुछ बनना है तो सबसे पहले पार्टी के मूल्यों और आदर्शों का पालन करें। संस्थापकों के मूर्धन्य सिद्धांतों का पालन करें। पार्टी के उन सभी नियमों का पालन करें जो एक योग्य नागरिक के रूप में बहुमूल्य होते हैं। हमें अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने के लिए संगठन के दिशा-निर्देश का पालन करना होगा। केंद्र/ प्रदेश सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना भी होगा।
 
कर्नाटक में यूपी की गुड गवर्नेंस के चर्चे 

समापन सत्र को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि कर्नाटक के अंदर यूपी के गुड गवर्नेंस के चर्चे सुनाई देते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास का नया अध्याय लिख रहा है। तेजस्वी सूर्या ने कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें स्टेशन पर चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है। एक आम आदमी मुख्यमंत्री बन सकता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here