पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे का पुत्र गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

जालंधर। मोगा में श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे के घर से टिफिन बम, आरडीएक्स और पिस्टल बरामद हुई है। इसी मामले में जालंधर में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने वीरवार आधी रात  रेड करके उनके बेटे गुरमुख सिंह को हिरासत में लिया है। शहर के न्यू हरदयाल नगर में छापेमारी की गई एनआईए ने कुछ संदिग्ध सामान भी बरामद किया है। 

यूनाइटेड अकाली दल के नेता जसबीर सिंह रोडे के बेटे गुरमुख सिंह रोडे को एनआईए साथ ले गई है। गुरमुख सिंह रोडे के कमरे से तीन बैग भी पुलिस ले गई। बताया जा रहा है कि उसने विस्फोटक सामग्री थी, लेकिन वह आरडीएक्स था या कुछ और, विस्फोटक सामग्री थी भी या नहीं, इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं है।

मेरे घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआः जसबीर सिंह रोडे

उधर, जसबीर सिंह रोडे ने कहा कि उनके बेटे गुरमुख सिंह को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। उनके घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।

पंजाब का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगा पाकिस्तान

बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की शह पर हेरोइन और हथियारों की खेप भेजी जा रही हैं। ड्रोन का सहारा लेकर इन्हें सीमापार से भेजा रहा है।  दुश्मन के कई प्रयासों को पंजाब पुलिस ने नाकाम किया है। कुछ दिन पहले ही पुलिस ने अमृतसर से दो आतंकवादियों को टिफिन बम, ग्रेनेड और अन्य हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर खेतों में दबाकर रखे चार और ग्रेनेड बरामद किए गए थे। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही केंद्र सरकार से सीमा पर चौकसी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। उनका कहना है कि तालिबान, पाकिस्तान और चीन का गठजोड़ भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here