अलाया अपार्टमेंट मामले में पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा गिरफ्तार

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम को अलाया अपार्टमेंट धराशायी हो गया था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक और गिरफ्तारी की है. पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा मोहम्मद तारिक भी पकड़ा गया है. हजरतगंज पुलिस ने मोहम्मद तारिक को गिरफ्तार किया है.

लखनऊ पुलिस ने शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले में नामजद तीसरे आरोपी याजदान बिल्डर के मालिक फहद याजदान की गिरफ़्तारी होना बाकी है. पुलिस की टीमें फहद याजदान की तलाश में हैं. पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 308, 323, 420, 120 बी और 7 सीएलए में एफआईआर दर्ज की है.

पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का भतीजा मोहम्मद तारिक गिरफ्तार

इस हादसे के बाद पूर्व मंत्री और मेरठ के किठौर सीट से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लखनऊ में जो बिल्डिंग गिरी थी उसके जमीन का मालिक नवाजिश ही है. इस बिल्डिंग को यजदान बिल्डर ने बनाया था. अलाया अपार्टमेंट की जमीन को 2003 में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर की बेटे नवाजिश और उनके भतीजे तारीक ने खरीदी थी. इसके बाद इसका बिल्डर एग्रीमेंट यजदान से किया था. यजदान बिल्डर ने इस जमीन पर चार मंजिला भवन तैयार किया था. एक पेंट हाउस का निर्माण कराया गया था.

इस हादसे में कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जीशान हैदर की मां बेगम हैदर का निधन हो गया था. डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल आने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. 70 वर्षीय बेगम हैदर 16 घंटे से ज्यादा मलबे में जिंदगी और मौत से जूझती रहीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. उनकी मौत के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here