पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 24 अगस्त को लौटेंगे श्रीलंका

श्रीलंका (Srilanka) के पूर्व राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अगले हफ्ते वतन वापसी करेंगे। पिछले कुछ महीनों से देश में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच श्रीलंका से भागे राजपक्षे 14 जुलाई को सिंगापुर आए थे। गौर करने वाली बात है कि श्रीलंका सात दशकों की सबसे बड़ी आर्थि‍क संकट का सामना कर रहा हैै।

राजपक्षे के शासनकाल में देश की हुई इस स्थिति के लिए उनकी सरकार के खिलाफ खूब हिंसक प्रदर्शन हुए। इस कारण उन्‍होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि अब रूस में श्रीलंका के पूर्व राजदूत और राजपक्षे के करीबी उदयंगा वीरातुंगा ने कहा है कि वह 24 अगस्त को श्रीलंका लौटेंगे।

राजपक्षे श्रीलंका के पहले ऐसे राष्‍ट्रपति हैं जिन्‍हें अपने कार्यकाल के बीच में पद छोड़ना पड़ा। उन्‍होंने सेना के एक विमान से देश छोड़ा था। गौरतलब है कि जुलाई में मालदीव भाग जाने के बाद राजपक्षे सिंगापुर गए, जहां उन्होंने श्रीलंका के अभूतपूर्व आर्थिक संकट पर महीनों के विरोध के बीच अपने इस्तीफे की घोषणा की थी।

देश छोड़ने के बाद राजपक्षे की कोई सार्वजनिक उपस्थिति नहीं रही और न ही उन्‍होंने कोई टिप्‍पणी की। मालूम हो कि श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्‍तीफे के बाद अंतरिम राष्‍ट्रपति चुने गए प्रधानमंत्री राष्‍ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय से इस बारे में जानकारी के लिए फिलहाल संपर्क नहीं किया जा सका है।

गौर करने वाली बात है कि पिछले महीने रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि श्रीलंका में अभी ऐसे हालात नहीं है कि वह लौटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here