रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, जयंत के खिलाफ लगाये नारे

मेरठ में रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल देव ने पार्टी छोड़ दी है। राहुल देव ने पार्टी छोड़ने का कारण नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण में लिए जा रहे फैसलों से आहत होना बताया। कहा कि सिवालखास जैसी जाट बाहुल्य सीट भी अपने प्रत्याशी को नहीं दिला पाने से पार्टी के वफादारों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आ रहा कि सीट और प्रत्याशियों का चयन किस आधार पर हो रहा है।

वहीं रालोद के खिलाफ विरोध भी बढ़ता जा रहा है। मेरठ के गांव ढडरा में मंगलवार रात को रालोद का झंडा फूंका गया और चौधरी जयंत सिंह के विरोध में नारे भी लगाए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी रालोद का खूब विरोध हो रहा है। रालोद समर्थक जयंत चौधरी के फेसबुक व ट्विटर पेज पर तरह-तरह के मैसेज कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि रालोद के समर्थकों और नेताओं के नाराज होने से गठबंधन पर बड़ा असर पड़ सकता है। ऐसे में चौधरी जयंत की भी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, क्योंकि उधर, बागपत में छपरौली सीट के प्रत्याशी का भी विरोध चल रहा है।

छपरौली के प्रत्याशी वीरपाल राठी के विरोध में मंगलवार को लोगों ने दिल्ली में चौधरी जयंत सिंह के आवास पर हंगामा किया। उन्होंने प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर जयंत सिंह के आवास पर दिनभर डेरा डाले रखा। लोगों ने चौधरी जयंत से यहां तक कह दिया कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तो वे पंचायत करके प्रत्याशी उतारेंगे और उसे जीतने के बाद यहां लेकर आएंगे। इसके बाद चौधरी जयंत ने प्रत्याशी को लेकर विचार करने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here