पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा के दावों पर पूर्व उप राष्ट्रपति का बयान- न तो उसे बुलाया, न ही कभी मुलाकात की है

बीजेपी ने इस बयान से मामला गरमाने के आसार हैं। हाल ही में कांग्रेस ने कश्मीर में एक आतंकी के मारे जाने के बाद बीजेपी नेताओं के साथ उसकी तस्वीरों को साझा करते हुए आतंकियों से संबंध को लेकर सवाल खड़े किए थे। बीजेपी अब पाकिस्तानी पत्रकार के इस दावे को हथियार बनाकर कांग्रेस पर तीखे हमले कर रही है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि पाकिस्तानी पत्रकार के मुताबिक उसने भारतीय उप राष्ट्रपति से मिली उस जानकारी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ साझा किया। उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तान पत्रकार से मिली जानकारी को आईएसआई ने भारत और भारतीयोँ के खिलाफ इस्तेमाल किया। भारत को कमजोर करने के लिए इस्तेमाल किया गया।

गौरव भाटिया ने कहा कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी को इस देश की जनता ने इतना प्यार दिया, इतना सम्मान दिया लेकिन उन्होंने देश की सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील और गोपनीय जानकारियों को पाकिस्तान जैसे देश के पत्रकार के साथ साझा किया।

बीजेपी ने पाकिस्तानी पत्रकार मिर्जा के साक्षात्कार के हवाले से मिली जानकारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उसने दावा किया है कि उसे सात शहरों में जाने दिया गया जबकि वीसा आम तौर पर तीन शहरों के लिए ही होता है। बीजेपी प्रवक्ता ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की मेहरबानी से पाकिस्तानी पत्रकार ने सभी सात शहरों का दौरा किया और रेकी की। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछा है कि क्या वे इस बारे में जानकारी को देश के साथ साझा करेंगे? क्या ये सच है कि पाकिस्तानी पत्रकार को पांच बार निमंत्रण देकर भारत बुलाया गया। इन सवालों का जवाब कांग्रेस नेताओं को देना चाहिए।

बीजेपी प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि इस बारे में कानूनी प्रक्रिया के तहत भी कार्रवाई की जाएगी और देश की सुरक्षा के खिलाफ काम करने वाली किसी भी तरह की ताकत को बक्शा नहीं जाएगा। बीजेपी के इस हमले पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here