अमेरिका में 8 महीने के बच्चे समेत भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के मर्सिड शहर में 8 महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के परिवार के 4 लोगों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। मर्सिड शहर की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल के एक परिवार के चार सदस्य सोमवार से गायब है, जिनमें एक आठ महीने की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने संदिग्ध अपहरणकर्ता की तस्वीर जारी की है और उसे काफी खतरनाक बताया है।

कैलिफोर्निया स्टेट के मर्सिड शहर की घटना

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा है कि परिवार को “साउथ हाइवे 59 के 800 ब्लॉक के साथ मौजूद उनके कारोबार की जगह से किडनैप किया गया है। कैलिफोर्निया स्थित एबीसी 10 की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल के परिवार के सदस्यों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर और आरोही धेरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची आरोही महज 8 महीने की है और उसका अमनदीप सिंह के साथ अपहरण कर लिया गया था; जो कि बच्ची के चाचा हैं।

काउंटी शेरिफ ने फेसबुक पर जारी की CCTV फुटेज

मर्सिड काउंटी शेरिफ वर्न वार्नके ने फेसबुक पर एक वीडियो में कहा कि “8 महीने के बच्ची, उसकी मां, उसके पिता और उसके चाचा का अपहरण कर लिया है। कैलिफोर्निया पुलिस ने संदिग्ध को हथियारबंद और काफी खतरनाक बताया है। पुलिस ने अब तक घटना के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है।”

पुलिस बोली- नहीं मांगी गई फिरौती

इस घटना के बारे में पुलिस ने कहा कि अब तक परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है और न ही फिरौती की कोई मांग की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे मुखबिर काम कर रहे हैं और हवाई मार्ग से भी परिवार की तलाश की जा रही है। शेरिफ ऑफिस के फेसबुक पर जारी की गई संदिग्ध की तस्वीर में उसे डिस्पोजेबल फेस मास्क और एक काले और भूरे रंग के हुडी के साथ देखा गया है, जिसका सिर मुंडा हुआ है।

पुलिस ने लोगों से की ऐसी अपील

मर्सिड काउंटी शेरिफ ऑफिस ने सोमवार को जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें संदिग्ध या पीड़ित के बारे में जानकारी मिले तो वह उनके पास न जाएं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि लोग संदिग्ध या पीड़ितों से संपर्क न करें और अगर वे दिखाई दें, तो तुरंत 911 पर कॉल करके सूचित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here