फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में इस्लामिक अबाया पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

फ्रांस के स्कूलों में अब मुस्लिम छात्राएं अबाया पहनकर नहीं जा सकेंगी दरअसल यहां के स्कूलों में इसे बैन कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां सख्त धर्मनिरपेक्ष कानून लागू हैं और अबाया स्कूल में यूनिफॉर्म  के नियम के खिलाफ है. 

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने टीएफ1 टीवी चैनल पर इसकी घोषणा की और कहा कि 4 सितंबर से स्कूल एक बार फिर खुल रहे हैं ऐसे में स्कूलों को स्पष्ट नियम बता दिए गये हैं. 

आपको बता दें कि फ्रांस में 10 फीसदी मुसलमान रहते हैं. स्कूलों में पहले से ही छात्राओं के हिजाब पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इस मुद्दे पर पैरेंट्स विरोध जता चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here