बक्सर समेत चार जगहों से लिए गए गंगा के पानी के सैंपल, जांच के लिए भेजा गया लखनऊ….

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान कोविड से हजारों लोगों की मौत हुईं. पिछले 2 महीनें का मंजर पूरी तरह से भयावह था. श्मशान घाट के साथ साथ नदियों में भी अधजली लाशे देखने को मिली. यूपी बिहार के कई जिलों में नदियों में लाशों को बहते हुए देखा गया. बिहार में अब इस मामले को लेकर बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के वैज्ञानिकों ने गंगा नदी के पानी की जांच शुरू कर दी है.

बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों ने गंगा नदीं की शुद्धता की जांच करने के लिए पटना, भोजपुर, बक्सर और सारण गंगा नदीं के पानी के सैंपल लिए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि नदीं का पानी दूषित हुआ है या नहीं और क्या इन शरहों में नदी में शव बहाए गए हैं या नहीं. वैज्ञानिकों ने इन चारों शहरों से पानी के सैंपल लेकर लखनऊ स्थित भारतयी विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान भेज दिया है.

नदियों में शवों के बहने के बाद प्रशासन सतर्क

आपको बता दें कि कोविड की सेकेंड वेब के दौरान भारी तादात में लोगों ने जान गंवाई. संक्रमण के चलते ज्यादा मौतें होने से लोगों की श्मशान घाटों में लंबी लंबी कतारे देखने को मिली. वहीं कई बार अधजले शवों को नदी में बहते भी देखा गया. अब इसी को लेकर वैज्ञानिको ने जांच शुरू कर दी है कि क्या शवों के बहने से नदी का पानी दूषित हुआ है या नहीं.

बता दें कि बिहार ही नहीं केंद्र सरकार भी नदियों के पानी की जांच को लेकर सतर्क है. केंद्र भी यूपी बिहार के कई शहरो में नदियों की पानी की जांच में जुटी है. ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या नदियों के पानी में भी नोवल कोरोना वायरस मौजूद है..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here