पंजाब : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की दिल्ली पुलिस को चेतावनी!

मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंगस्टर दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के बाद भड़क गया है। उसने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट की है कि जो हमारे एक बार काम आया है, हम उसके लिए हर टाईम तैयार मिलेंगे। गोल्डी बरार की बॉक्सर के हक में ये पोस्ट कही न कही दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस को चेतावनी के तौर पर देखी जा रही है। संदेश दिया गया है कि वे बॉक्सर के लिए वह हर समय तैयार हैं।

गोल्डी बरार ने दीपक बॉक्सर के हक में किया पोस्ट।

मूसेवाला के मर्डर से उछला नाम

बता दें विदेश में छिपे ये गैंगस्टर इस तरह की पोस्टें डाल आए दिन पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों को चेतावनी देते हैं। 3 दिन पहले NIA ने 28 गैंगस्टरों की सूची बना गृह मंत्रालय को सौंपी है, जिन्हें भारत लाने की तैयारी की जा रही है। इन गैंगस्टरों में गोल्डी बरार का टाप पर नाम है। गोल्डी बरार मूसेवाला के कत्लकांड के बाद एकदम से चर्चा में आया है। लारेंस के जेल में होने के कारण इस समय उसके गैंग को गोल्डी ही आपरेट कर रहा है।

यूथ लीडर गुरलाल की हत्या के बाद भागा कनाडा

गोल्डी बरार का आपराधिक सफर उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ के कत्ल के बाद शुरू हुआ। गोल्डी का चचेरा भाई गुरलाल बराड़ लॉरेंस के काफी करीबी माना जाता था। पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए उसने लॉरेंस की रहनुमाई में ही स्टूडेंट आर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम से संगठन तैयार किया था। अक्टूबर 2020 में उसका चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में कत्ल कर दिया गया। 29 मई 2022 में गांव जवाहरके में सिद्धू मूसेवाला का कत्ल करवा गोल्डी बरार ने जिम्मेदारी ली।

स्पेशल सेल की गिरफ्त में गैंगस्टर दीपक बॉक्सर । (फाइल फोटो।

मैक्सिको में दबोचा था पुलिस ने बॉक्सर

तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में गिरफ्तार किया। फिरौती और हत्या के मामले में वांछित अपराधी दीपक बॉक्सर को मैक्सिको में FBI और इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया। हरियाणा के गन्नौर का रहने वाला गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के सिविल लाइन्स में एक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या समेत फिरौती मांगने के कई मामलों में फरार था। उस पर दिल्ली पुलिस ने 3 लाख रुपए का इनाम रखा था।

अपने उस्ताद की हत्या करवा संभाली गद्दी

उस्ताद जितेंद्र गोगी की मदद से दीपक बॉक्सर गैंगस्टर बना था, बाद में उसी की हत्या करवा दी थी। गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दीपक बॉक्सर ने सितंबर 2021 में सरेआम रोहिणी कोर्ट में गोलियां चलवा कर हत्या करवा दी थी। इससे बाद वह अपने उस्ताद की गद्दी पर बैठ कर गोगी गैंग का मुखिया बन गया था। दीपक ने ही गोगी को 2016 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भगाया था।

29 जनवरी को भागा था मैक्सिको

बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस और विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खासमखास दीपक बॉक्सर इसी साल विदेश भागा था। दीपक बॉक्सर जाली पासपोर्ट पर कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मैक्सिको भाग गया था। पुलिस को जब दीपक को मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तो वह उसे FBI की मदद से पकड़ने में जुट गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here