गढ़मुक्तेश्वर: अज्ञात वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, मां बेटी की मौत

गढ़मुक्तेश्वर स्थित स्याना रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में टक्कर में टक्कर मार दी, जिसमें सवार मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। समय से एंबुलेंस न पहुंचने पर निजी वाहन को रोककर घायलों को सीएचसी भेजा गया।

बहादुरगढ़ निवासी हनीफ ने बताया कि उसकी पत्नी परवीन (40) अपनी बेटी मायरा (8), शिफा, नाबिया शुक्रवार को अपनी ननद के घर गढ़ के मोहल्ला आदर्श नगर में घर में आयोजित कार्यक्रम में गई थी। शाम होने पर गढ़ से ऑटो में सवार होकर बहादुरगढ़ अपने घर लौट रही थी। वहीं इसी ऑटो में बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सेहल निवासी राहुल, बंटी, राजेंद्र और सुशील गढ़ में राज मिस्त्री का कार्य कर अपने घर लौट रहे थे। 

ऑटो में सवार राहुल ने बताया कि ऑटो जैसे ही स्याना रोड पर गढ़ क्षेत्र में स्थित वेदांत कॉलेज के सामने पहुंचा तो सामने से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार महिला परवीन और बेटी मायरा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चारों राज मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयंकर था कि ऑटो में सवार राज मिस्त्री बंटी का हाथ कट गया। गनीमत रही कि परवीन की दो बेटी शिफा और नाबिया सुरक्षित हैं, जिनको कोई चोट नहीं लगी। जिसके बाद सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने परवीन और उसकी बेटी मायरा को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया गढ़ और गांव बहादुरगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई।इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि चिकित्सकों ने घायलों को मेरठ के लिए रेफर किया है। वहीं दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी वाहन चालक की तलाश कराई जा रही है।

तपड़ते रहे मरीज समय से नहीं पहुंची एंबुलेंस
हादसा होने के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिन्होंने अपनी कार में मां बेटी को साथ लेकर अस्पताल पहुंचा दिया था। इसके अलावा अन्य गंभीर रूप से घायल लोग सड़क किनारे पड़े हुए तड़प रहे थे। जिनके लिए कड़ी मशक्कत कर परवेज, अनुज, अशरफ ने एक गाड़ी को रोका और अस्पताल में भेज दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे।

नाबालिग दौड़ा रहे ऑटो, एआरटीओ नहीं करते कोई कार्रवाई
तीन वर्ष पहले मेरठ रोड पर भी ऑटो में एक साथ सात लोगों की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। इसके अलावा भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन एआरटीओ द्वारा बेलगाम ऑटो पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते आए दिन हादसे हो रहे हैं। क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर ऑटो को दौड़ाने वालों पर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here