26 सितंबर को गठवाला खाप की महापंचायत

मुजफ्फरनगर। नगर में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू व गठवाला खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह मलिक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि आज हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के आह्वान  पर सभी किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आगामी 26 सितंबर को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से जीआईसी मैदान मुजफ्फरनगर में एक गैरराजनीतिक किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा,  जिसके समर्थन में हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन व गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र मलिक मुख्य अतिथि रहेंगे। हिन्द मजदूर किसान समिति किसान की खुशहाली के लिये कुछ मांगों को लेकर आवाज उठायी जायेगी, इनमें मुख्य मांगे हैं, जिसमें किसानों की खुशहाली के लिये गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिये और समय पर भुगतान किया जाए, बिजली का रेट आधा हो, आज उत्तर प्रदेश का किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है, इस समस्या का स्थायी समाधान हो, किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबन्ध न लगे चाहे वो 50 साल पुराना हो, कम्पनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य  से कम पर खरीद न करें। छोटे व्यापारियों व अन्य मजदूर आदि को न्यूनतम समर्थन मूल्य की छूट हो,  हाईकोर्ट की एक बैन्च मेरठ में लायी जाये जिससे किसानों को हाईकोर्ट से न्याय मिलने मेंआसानी हो, देश में केवल विद्यार्थी के लिये पढ़ाई, दवाई एक समान व साधन सहित फ्री करायी जाये।


इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंगलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, थाम्बेदार राजवीर सिंह मलिक लाख, प्रवक्ता चाम्बेदार करण सिंह खरड़, थाम्बेदार ईश्वर सिंह खरड़, मास्टर हरवीर सिंह फुगाना, हरपाल सिंह खरड़, सलाहाकार रामवीर सिंह, सलाहकार देशपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह मोरना, रमन सिंह मौलाहेड़ी, विनोद सुजडू, प्रवीन हैबतपुर, कार्तिक कादीखेड़ा, विरेन्द्र बिहारी, पंकज भोकरहेड़ी, पुष्पेन्द्र ककरौली, तेजपाल अहमदगढ़, शैलेन्द्र खेड़ी सूडियान, अक्षत खेड़ीसूड़ियान, उपेन्द्र मोरना, विपिन तितावी, विकास, नवीन, राजकुमार, सोहन आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here