गौतमबुद्धनगर: कोरोना के 120 नए मामले, 23 बच्चे भी चपेट में

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 48 घंटे में 34 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 18 साल से कम उम्र के 23 बच्चे शामिल हैं। इन 23 बच्चों के संपर्क में 105 लोग आए हैं। स्वास्थ्य विभाग इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटा है। बता दें, 2 दिन में 54 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं।

नोएडा में स्कूलों में कोरोना के मामले मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। खेतान, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, श्री राम मिलेनियम स्कूल के बाद समर विला और जेबीएम एक-एक छात्र में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। सीएमओ ने इन स्कूलों में सख्ती से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की हिदायत दी है। वहीं जो छात्र पाजिटिव हैं, उनको ट्रैक किया जा रहा है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। ये भी बताया गया है कि दिल्ली के भी निजी स्कूलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

खेतान पब्लिक स्कूल के बाद डीपीएस वर्ल्ड स्कूल का एक छात्र और श्रीराम मिलेनियम स्कूल का भी एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है। तीनों स्कूलों में बच्चों के भीतर कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद अभिभावकों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

स्कूल प्रशासन की तरफ से भी गाइडलाइन जारी की गई है कि अगर किसी भी छात्र के भीतर कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे तो उसकी तुरंत जांच करवाई जाए। आपको बता दें कि जनपद में इस समय संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है।

खेतान पब्लिक स्कूल में 13 छात्र और 3 टीचर हुए थे कोरोना संक्रमित
सोमवार को नोएडा के सेक्टर-40ए में स्थित खेतान पब्लिक स्कूल के 13 छात्र और 3 टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इस बात की जानकारी खुद खेतान पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने दी। स्कूल में 13 बच्चे और 3 टीचरों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने 18 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया है। इसके अलावा स्कूल प्रिंसिपल ने अभिभावकों से अपील की है कि अगर उनके बच्चों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दे तो वह तुरंत उसकी जांच करवा लें। बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। यही गाइड लाइन डीपीएस और श्री राम मिलेनियम स्कूल के लिए भी जारी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here