राम भक्ति में लीन हुईं जर्मन गायिका, प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों को सुनाया ‘राम आएंगे’ भजन

अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर भारत ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखा जा रहा है।  जर्मनी की दृष्टिबाधित गायिका कैसेंड्रा ने खूबसूरत राम भजन गाया है। कैसेंड्रा ने ‘राम आएंगे’ गाना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। इनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बता दें कि कैसेंड्रा अक्सर हिंदी गानों को गाती हैं और उसका वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर साझा भी करती हैं। गानों के अलावा कैसेंड्रा भक्तिमय भजनों को भी गुनगुनाना काफी पसंद करती हैं।

कैसंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया वीडियो
कैसंड्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘मैं 22 तारीख से पहले समय पर पहुंचना चाहती थी, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप सभी को मेरा संस्करण पसंद आएगा।” कैसेंड्रा की राम आएंगे भजन प्रस्तुति को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने कहा, “आप बहुत सुंदर गाते हैं भगवान, भजन का उच्चारण एकदम सही है।” एक अन्य ने लिखा, “आपकी आवाज बहुत अच्छी और शांतिपूर्ण है।”

सांस्कृतिक, सिनेमा और व्यावसायिक दिग्गजों का होगा संगम
गौरतलब है कि अयोध्या राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इस कार्यक्रम में भारतीय फिल्म उद्योग, खेल जगत और उद्योग जगत से कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। इनमें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मनमोहन सिंह, धनुष, मोहनलाल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, प्रभास और यश सहित कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी और टीएस कल्याणरमन जैसे प्रमुख उद्योगपति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here