‘भाजपा शासित राज्यों से तेल भरवा लें’, कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर पुरी का कटाक्ष

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस की भारत जोड़ी यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा के दौरान भाजपा शासित राज्यों से तेल जरूर भरवा लेना। इससे काफी पैसे भी बच जाएंगे। दरअसल, पुरी ने यह कटाक्ष इस संदर्भ में दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपाशासित राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कर दिया था। हालांकि कुछ गैर भाजपाई राज्यों ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था।

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता 12 राज्यों से 3,500 किलोमीटर की यात्रा करते हुए प्रति डीजल वाहन 1,050-2,205 रुपये बचा सकते हैं। एक साथ कई ट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री कहते हैं, “कांग्रेस के लिए सलाह यह है कि उन राज्यों में प्रवेश करने से पहले भाजपा से जुड़े राज्यों में ईंधन भरवा लें। क्योंकि कई राज्यों ने ईंधन की कीमतों में कमी करने से इनकार कर दिया था। उदाहरण के लिए, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर के बीच ईंधन में 14.5 रुपये प्रति लीटर का अंतर है।”

पुरी ने बताया- ऐसे बचा सकते हैं पैसा
कटाक्ष करते हुए पुरी कांग्रेस पार्टी को सलाह देते हैं, “पैसा बचाया जा सकता है: दिल्ली के बजाय हरियाणा में ईंधन भरने से 3.07 / लीटर, राजस्थान के बजाय यूपी में ईंधन भरने से 3.96 / लीटर, तेलंगाना के बजाय महाराष्ट्र में ईंधन भरने से 3.55 / लीटर जबकि, तमिलनाडु और केरल में ईंधन न भरकर क्रमश: 6.35 / लीटर और 8.63 / लीटर बचाया जा सकता है।

बाद में कह देना थैंक्सः पुरी
पुरी आगे कहते हैं, “कुल मिलाकर, 12 राज्यों, 3,500 किमी और 150 दिनों में अपनी यात्रा के दौरान, कांग्रेस 1,050 रुपये और 2,205 रुपये प्रति डीजल वाहन के बीच बचा सकती है। लक्जरी वाहनों के विशाल दल और काफिले को देखते हुए उनके ‘युवा’ नेता आमतौर पर यात्रा कर रहे हैं, वे मुझे इस सलाह के लिए बाद में धन्यवाद भी कह सकते हैं!”

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के नेतृ्त्व में तमिलनाडु में कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल शहर में’भारत जोड़ी यात्रा’ के तीसरे दिन की शुरुआत की। यात्रा का तीसरा दिन नागरकोइल के स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से तमिलनाडु के अझगियामंडपम जंक्शन तक चला।

गौरतलब है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक का 3,500 किलोमीटर का मार्च राहुल गांधी करेंगे जो 150 दिनों में पूरा होगा और 12 राज्यों को कवर करेगा। 11 सितंबर को केरल पहुंचने के बाद, यात्रा अगले 18 दिनों के लिए इस राज्य से गुजरेगी, 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी। फिर उत्तर की ओर बढ़ने से पहले 21 दिनों के लिए कर्नाटक में होगी।ऐप पर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here