गाजीपुर: ओमप्रकाश राजभर सहित 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मानसपुर पहदरिया में मंगलवार दोपहर बाद हुए आपसी विवाद में सियासी पारा गरम हो गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने ओमप्रकाश राजभर समेत कुल 32 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

एसपी ग्रामीण आरडी चौरसिया ने बताया कि जहूराबाद विधायक एवं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर कोई हमला नहीं हुआ था। विवाद होने के बाद दोनों ही पक्षों की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर पुलिस ने 16-16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।

दूसरी ओर, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के प्रतिनिधि व भारी संख्या में स्थानीय भाजपा नेताओं थाने पहुंचकर निष्पक्ष जांच की मांग की थी। उनका आरोप था कि ओमप्रकाश राजभर चारागाह की जमीन को लेकर विवाद में शामिल हो रहे थे। इस बाबत विरोध शुरू होने पर वह धरना प्रदर्शन करने के साथ ही दबाव बना रहे थे।

दरअसल विधायक ओमप्रकाश राजभर मंगलवार को पहदरिया गांव गए थे। जहां स्थानीय युवकों से नोकझोंक हो गई थी। जिस पर कार्यकर्ताओ ने 16 युवकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे। इसमें जंगीपुर के सपा विधायक वीरेंद्र यादव, फेफना के सपा विधायक संग्राम यादव, सुभासपा के विधायक हंसू राम, रसड़ा से सुभासपा प्रत्याशी रहे महेंद्र चौहान व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं शामिल थे।

पुलिस के काफी अनुरोध व 24 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन पर देर शाम उन्होंने धरना समाप्त किया। इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 32 लोगों को आरोपी बनाया है। इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here