गाजीपुर: अब 17 को आएंगे अखिलेश

गाजीपुर। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गाजीपुर के फखनपुरा में प्रस्तावित रैली अब 17 नवंबर को होगी। जिला प्रशासन द्वारा सपा सुप्रीमो की पूर्व निर्धारित 16 नवंबर की रैली व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गाजीपुर से आजमगढ़ तक की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके चलते सोमवार को डीएम-एमपी सिंह से मिलने के बाद इस आशय का निर्णय सपा नेताओं ने लिया।

समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव 17 नवम्बर को हेलीकॉप्टर से सुबह नौ बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे। डीएम से पार्टी नेताओं की हुई वार्ता के सिलसिले में मीडिया प्रभारी ने बताया कि नए तय कार्यक्रम के मुताबिक अखिलेश यादव विजय रथ से सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। रास्ते में उनकी कोई सभा नहीं होगी। जबकि इसके पूर्व गाजीपुर से आजमगढ़ के मध्य लगभग आधा दर्जन रैली, रोड शो व सभा का आयोजन तय किया गया था।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से पार्टी नेताओं की सुबह हुई बातचीत के सवाल पर जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि डीएम 16 नवंबर की शाम चार बजे के बाद अखिलेश यादव की फखनपुरा में रैली करने की इजाजत देने के लिए तैयार थे। लिहाजा पार्टी नेताओं ने उस रैली को एक दिन के लिए टालने का फैसला किया। उसके बाद लगभग सारे नेता रैली स्थल फखनपुरा पहुंचे।

उनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, रैली प्रभारी एमएलसी सुनील साजन, पूर्व मंत्री द्वय अंबिका चौधरी तथा ओमप्रकाश सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, विधायक डॉ. विरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव आदि शामिल थे। इसी बीच अखिलेश यादव का विजय रथ भी जिला मुख्यालय पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here