गोवा: शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने पर मचा बवाल

गोवा के मडगांव शहर के पास एक गांव में सोमवार को कुछ लोगों ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की। वहीं, एक अन्य गुट ने इसपर आपत्ति जताई, जिसके बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिसबलों को तैनात किया गया। 

शिवाजी की मूर्ति स्थापित करने पर हुआ बवाल
दरअसल, आज छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती है। इस खास मौके पर साओ जोस डे एरियाल गांव में रविवार को उनकी एक प्रतिमा स्थापित की गई। एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा स्थापित करने के बाद ही दो गुटों के बीच झड़प हो गई। पुलिस अधीक्षक सुनीता सावंत ने कहा, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। गांव में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। 

गोवा के समाज कल्याण मंत्री सुभाष फल देसाई ने रविवार को गांव का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मूर्ति को एक निजी भूमि पर स्थापित किया गया है और इसके लिए स्थानीय पंचायत से सभी अनुमति ले गई थी। इसके अलावा डिप्टी कलेक्टर को भी इसकी जानकारी दी गई थी। उन्होंने आगे कहा, ‘छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कुल राजनीतिक बल स्थानीय लोगों कोइसके खिलाफ भड़का रहे हैं।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा नेता सवियो रोड्रिग्स ने कहा, ‘एक भारतीय ईसाई होने के नाते छत्रपति शिवाजी के योगदानों के प्रति मेरे मन में सम्मान है। मुझे निराशा है कि गोवा में कुछ लोग हमारी मातृभूमि के लिए उनके बलिदान को अपनी सांप्रदायिक राजनीति खेलने के लिए विवाद का मुद्दा बना रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि शिवाजी एक कट्टर देशभक्त थे और सभी भारतीयों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here