भगवान का सुपर कंप्यूटर तय कर रहा कौन Covid संक्रमित होगा और कौन धरती छोड़ेगा: असम के मंत्री

कोरोना महामारी के बीच असम के एक वरिष्ठ मंत्री ने बुधवार को दावा किया कि ये महामारी भगवान के सुपर कंप्यूटर में बनाई गई थी और ये तय करती है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं और कौन मरेगा. राज्य के परिवहन, उद्योग और वाणिज्य मंत्री चंद्र मोहन पटोवरी ने बुधवार को कामरूप जिले में कोविड -19 पीड़ितों की विधवाओं के लिए राज्य सरकार की एक योजना के तहत लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम में ये टिप्पणी की.

उन्होंने लगभग 90 साल की एक महिला के बारे में बात करते हुए ये टिप्पणी की, जिसे उन्होंने मंगलवार आधी रात को गुवाहाटी के फुटपाथ पर बिना मास्क पहने या कोरोनावायरस के खिलाफ कोई सुरक्षा उपाय किए बिना देखा था. मंत्री पटोवरी ने कहा कि उस महिला जैसे कुछ लोग संक्रमित नहीं होते हैं.

प्रकृति ने तय किया है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं-चंद्र मोहन पटोवरी

साथ ही कहा कि प्रकृति ने तय किया है कि कौन संक्रमित होगा, कौन नहीं और किसे पृथ्वी से दूर ले जाया जाएगा. भगवान के कंप्यूटर में एक लिस्ट तैयार की जाती है. पटोवरी ने कहा कि ये कोई सामान्य इंसान की तरफ से बनाया गया कंप्यूटर नहीं है, बल्कि भगवान का अपना सुपर कंप्यूटर है. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर ने 2 फीसदी मृत्यु दर के साथ कोविड -19 वायरस को पृथ्वी पर भेजने का फैसला किया.

पटोवरी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को अरबों डॉलर खर्च करने और इसके बारे में किए गए बहुत सारे रिसर्च के बावजूद कोविड -19 जैसे छोटे वायरस का इलाज खोजने में विफल रहने के लिए भी दोषी ठहराया. वहीं जब कार्यक्रम में मौजूद पत्रकारों ने बाद में मंत्री से उनके बयानों के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने उन्हें कमतर आंकने की कोशिश की. पटोवरी ने कहा कि आइए उस मुद्दे को न उठाएं जो विवादास्पद है. मैं जो कहना चाहता था, वो ये था कि आज तक कोविड-19 को ठीक करने के लिए कोई दवा नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here