दिवाली तक सोना दे सकता है मोटा मुनाफा, अभी 9000 रुपए है सस्ता अपने ऑल टाइम हाई से

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। सोने के दाम में थोड़ी सी उछाल के बाद फिर कम हो गए हैं और एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव गिरकर 47,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक सोने का भाव 46,500 के ऊपर बना हुआ है, हर गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए। दिवाली तक सोना 52,500 तक जा सकता है। यानी निवेश पर उम्दा रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी ) अनुज गुप्ता ने बताया कि सोने के भाव गिरने में अंतर राष्ट्रीय और घरेलू दोनों कारक जिम्मेदार हैं। आम तौर पर जुलाई के महीने में सर्राफा बाजार में सुस्ती नजर आती है क्योंकि इस महीने भारत में शादी-ब्याह का सीजन नहीं रहता है। यही वजह है कि सोने की मांग घटती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब तक सोना 1750 डॉलर प्रति औंस से ऊपर ट्रेड कर रहा है तब तक इसमें बना रहना चाहिए।

भारतीय बाजार में सोने के भाव में मजबूत सपोर्ट लेवल 46,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। जब तक यह लेवल सोने में नहीं टूटता है निवेशकों को घबराने की जरूरत है। छोटी अवधि में सोना 48,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच सकता है। वहीं, दिवाली तक सोने का भाव 52,500 तक जा सकता है। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश कर रहे हैं तो सोना अभी भी निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और अच्छा विकल्प है, जिसमें शानदार रिटर्न मिलता है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में सोने की कीमत में तेजी आएगी, ऐसे में ये आपके पास निवेश का अच्छा मौका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here