जयपुर एयरपोर्ट पर दुबई से आए व्यक्ति से लाखों का सोना बरामद

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कस्टम विभाग ने एक यात्री के सोने के ब्रेसलेट से 15 लाख 95 हजार का सोना बरामद किया है। 

कार्रवाई को लेकर सहायक कस्टम आयुक्त भारत भूषण ने बताया कि दुबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 196 से एक यात्री जयपुर आया था। एक्स-रे मशीन में उसके चेक-इन बैगेज की जांच करने पर चुंबकीय कंगन के अंदर कुछ वस्तुओं की गहरी छवियां देखी गईं। यात्री पर जब पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।

यात्री के बैग को चेक किया गया तो यात्री के चेक-इन बैगेज में आठ चुंबकीय ब्रेसलेट पाए गए और इन ब्रेसलेट को हटाने पर, सफेद रोडियम पॉलिश प्लेटिंग के साथ चौकोर और आयताकार आकार में ठोस महीन सोने के 64 टुकड़े कंगन के अंदर छिपाए मिले।

यात्री के पास से जब्त 292.270 ग्राम सोना जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 15 लाख 95 हजार से अधिक है। पुलिस ने यात्री को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here