Good News! रेलवे टिकट बुकिंग करने पर भी मिलेगी 5 फीसदी छूट

कोविड-19 (COVID-19) की दूसरी लहर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ा फैसला लिया है. रेलवे ने टिकट बुकिंग के दौरान कैश पेमेंट से बचने के लिए टिकट में छूट देने की घोषणा की है. अब पीआरएस काउंटर पर रिजर्व टिकट की बुकिंग का भुगतान यूपीआई (UPI) से करने पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी.

बता दें कि पहले ऑनलाइन रिजर्व्ड टिकट की बुकिंग पर 5 फीसदी की रियायत देने की घोषणा की गई थी. लेकिन अब रेलवे काउंटर पर टिकट बुकिंग का पेमेंट यूपीआई से करने पर भी छूट मिलेगी.

अगले साल 12 जून तक मिलेगी छूट

यूपीआई पेमेंट पर 5 फीसदी छूट की सुविधा का लाभ यात्री अगले साल 12 जून तक उठा सकेंगे. रेलवे यह फैसला यात्रियों को कोरोना संक्रमण के समय कैश पेमेंट से बचने के लिए किया है. UPI से पेमेंट करने पर यात्रियों को उस पीएनआर (PNR) पर लिए गए सभी मुसाफिरों पर छूट मिलेगी.

इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

भारतीय रेलवे ने कुछ विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं. रेलवे ने पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों के फेरे बढ़ाए हैं. वहीं इस विशेष ट्रेन पर कन्फर्म टिकट वाले रेल यात्री ही यात्रा कर पाएंगे. यात्रा की योजना बना रहे लोगों से जोनल रेलवे ने अनुरोध किया जाता है कि वे सफर के दौरान बोर्डिंग, यात्रा के साथ-साथ गंतव्य पर सभी नियमों और COVID महामारी से संबंधित SOP का पालन करें. अन्य डीटेल के साथ एक्सटेंडेड ट्रिप वाली विशेष ट्रेनों की सूची यहां दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here