भारतीय सेना में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर

भारतीय सेना में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने असिस्टेंट कमांडेंट के 65 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए इच्छुक ग्रेजुएट कैंडिडेट्स इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर 28 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में असिस्टेंट कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL-SSA) और टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) के लिए कैंडिडेट्स का चयन होगा।

सरकारी नौकरी: इंडियन कोस्ट गार्ड में इन पदों पर निकली नौकरी, जानें क्या है  योग्यता Indian Coast Guard Navik Recruitment class 12 pass student can  apply - News Nation

सिलेक्शन: असिस्टेंट कमांडेंट पद पर योग्य कैंडिडेट्स का चयन 5 चरण में किया जाएगा। इसमें परफॉर्मेंस और ICG में भर्ती के लिए स्टेज I, II, III, IV और V के पासिंग मार्क्स के साथ ही ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा शुल्क: जो कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रुपए का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है।

आयु सीमा: जिन कैंडिडेट्स का जन्म 1 जुलाई 1998 के बाद और 30 जून 2002 से पहले हुआ है, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

सैलरी: 56,100 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही मेडिकल इंश्योरेंस के साथ 45 दिन की छुट्टियां और ट्रैवल एलाउंस भी दिया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाना होगा।
  • यहां भारतीय कोस्ट गार्ड के भर्ती संबंधित लिंक मिलेगा।
  • जिस पर क्लिक करने के बाद अगले चरण में रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। जिसे सबमिट करने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी निकल सकते हैं।

पद का नाम और योग्यता

जनरल ड्यूटी GD/पायलट/नेविगेटर/महिला SSAकैंडिडेट्स को न्यूनतम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएट होना चाहिए। साथ ही 10+2 स्तर की परीक्षा या समकक्ष तक एक विषय के रूप में मैथ्स, फिजिक्स हो।
कमर्शियल पायलट CPL SSAकैंडिडेट्स को फिजिक्स और मैथ्स विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष होना चाहिए। हर विषय में न्यूनतम 55% अंक हो। साथ ही महानिदेशक नागरिक उड्डयन द्वारा जारी / मान्य वर्तमान कमर्शियल पायलट लाइसेंस जरूरी।
टेक्निकल मैकेनिकलनेवल आर्किटेक्चर या मैकेनिकल या मरीन या ऑटोमोटिव या इंडस्ट्रियल और प्रोडक्शन या मेटलर्जी या डिजाइन या एयरोनॉटिकल या एयरोस्पेस में न्यूनतम 60% कुल अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
टेक्निकल इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्सकैंडिडेट्स के पास इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन या इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन या पावर इंजीनियरिंग या पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में न्यूनतम 60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here