Google कर्मचारियों ने बनाई यूनियन, मैनेजमेंट के साथ बढ़ेगा तनाव!

पहली बार Google जैसी दिग्गज टेक कंपनी में कर्मचारियों की एक यूनियन बन चुकी है. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस यूनियन में गूगल के 225 से भी ज्यादा कर्मचारी शामिल हैं. गूगल में किसी यूनियन का बनना काफी अलग है. टेक इंडस्ट्री के लिए ये नई परंपरा है. ऐसा माना जा रहा है कि सैलरी को लेकर गूगल कर्मचारियों की समस्याओं, उत्पीड़न और नैतिकता जैसी बढ़ती मांगों के बाद ये यूनियन टॉप लीडरशिप के साथ कर्मचारियों के तनाव को और ज्यादा बढ़ाने का काम कर सकती है.

गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट है और अब यूनियन का नाम ‘एल्फाबेट वर्कर्स यूनियन’ है. इस यूनियन ने पिछले ही महीने अपने लीडर का चुनाव भी किया था. ये यूनियन अमेरिका के कम्युनिकेशन वर्कस से जुड़ा हुआ है. जो अमेरिका और कनाडा में टेलीकम्युनिकेशन एंड मीडिया से जुड़े कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है.

इस यूनियन में क्या अलग है

हालांकि, ये एक पारंपरिक यूनियन जैसा बिल्कुल नहीं है. जिसमें मांग की जाती है कि कंपनी किसी कॉन्ट्रैक्ट के लिए सौदेबाजी करने बातचीत की टेबल पर आए. एल्फाबेट वर्कर्स यूनियन कथित तौर पर ‘अल्पसंख्यक’ यूनियन है, जो पूरी कंपनी के 2 लाख 60 हजार से भी ज्यादा फुल टाइम और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के एक छोटे से हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. कर्मचारियों का कहना है कि इसका मुख्य उद्देश्य किसी कॉन्ट्रैक्ट पर सौदेबाजी नहीं, बल्कि गूगल में एक्टिविज्म को एक स्ट्रक्चर प्रदान करना है.

न्यू यॉर्क टाइम्स से बातचीत में गूगल में काम करने वाले सैन फ्रांसिस्को के एक इंजीनियर और यूनियन के नेता ने कहा कि,ये यूनियन मैनेजमेंट पर दबाव बनाने के लिए एक टूल की तरह है, जिससे ऑफिस में काम करने के दौरान होने वाली समस्याओं का समाधान हो सके. कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका जवाब ये यूनियन है. क्या लोगों को सही सैलरी मिल रही है? ऐसे सवालों के दायरे से आगे बढ़कर उनके जवाब मांगना ही यूनियन का काम है.

गूगल की तरफ से क्या कहा गया?

अब इस मामले को लेकर गूगल के पीपुल ऑपरेशंस डायरेक्टर कारा सिल्वस्टीन ने कहा कि, हमने हमेशा ही इस दिशा में काम किया है कि हमारे कर्मचारियों के लिए एक सपोर्टिव और बेहतरीन वर्कप्लेस तैयार हो. हमारे कुछ कर्मचारियों ने श्रम अधिकारों का इस्तेमाल किया है, जिनका हम सम्मान करते हैं. लेकिन जैसा कि हमने हमेशा से किया है, हम आगे भी अपने सभी कर्मचारियों के साथ सीधे संपर्क में रहेंगे.

गूगल में बनी इस नई यूनियन से साफ है कि सिलिकॉन वैली में कर्मचारी लगातार एक्टिविज्म की तरफ बढ़ रहे हैं. जहां पिछले कुछ सालों से पहले ये देखा जाता था कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर और अन्य टेक कर्मचारी ऐसे राजनीतिक और रणनीतिक मामलों से दूरी बनाए रखते थे, वहीं अब अमेजन, पनटरेस्ट, सेल्सफोर्स जैसी कई कंपनियों के कर्मचारी लगातार भेदभाव, सैलरी और यौन उत्पीड़न को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here