गोरखनाथ मंदिर हमला: नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले आरोपित अहमद मुर्तजा अब्बासी के तार नेपाल से जुड़े होने के बाद सोनौली सीमा पर सख्ती बढ़ा दी गई है। उसके संपर्क सूत्र महराजगंज व पड़ोसी देश नेपाल में भी खंगाले जा रहे हैं। सीमा पर अलर्ट करते हुए आने- जाने वालों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। महराजगंज से उसके दो मददगारों को एटीएस द्वारा उठाए जाने की चर्चा है, हालांकि एसपी प्रदीप गुप्ता इस बात से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

मुर्तजा मददगारों की भी तलाश कर रही पुलिस

एसपी ने बताया कि एटीएस के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क नहीं साधा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट घोषित किया गया है। स्थानीय पुलिस को एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। पगडंडी रास्तों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। सोनौली बस डिपो व नौतनवा रेलवे स्टेशन पर भी आने- जाने वाले यात्रियों पर पुलिस की निगाह है। सुरक्षा अधिकारी मुर्तजा के नेपाल जाने व उसको गोरखनाथ मंदिर पहुंचाने वाले मददगारों की भी तलाश कर रहे हैं।

आतंकी गतिविधियां सामने आने के बाद कुशीनगर में कड़ी चौकसी

गोरखनाथ मंदिर में आतंकी हमले की कोशिश के बाद कुशीनगर जिले की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हैं। पुलिस प्रशासन लगातार नजर बनाए है। जनपद सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि जनपद सीधे तौर पर नेपाल से नहीं जुड़ा है। मगर गोरखनाथ मंदिर में हमले की कोशिश के बद पूरे एरिया को अति संवेदनशील मानकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी बाहरी या अनजान व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।

बिहार से लगने वाले बार्डर से होकर आने वाले वाहन व व्यक्तियों के लिए भी कड़े जांच के निर्देश दिए गए हैं। बार्डर पर वाहनों की विशेष चेकिंग की जा रही। बिहार से कुशीनगर की ओर आने वाले रास्तों पर पुलिस की नजर है। वर्दी व सादे कपड़ों में जिले की सुरक्षा में पुलिस जुटी हुई है। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त कर रही है। गोरखपुर, महराजगंज से लगते शहर, बाजार व ढाबों पर नजर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here