गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी मुर्तजा के कमरे से मिली एयरगन

घर से तीन बेसकीमती एयरगन और छर्रा मिलने के बाद एटीएस तथा पुलिस ने मुर्तजा से पूछा तो पता चला कि वह निशानेबाजी सीख रहा था। घर के पीछे एयरगन से लक्ष्य को भेदने का वह अभ्यास करता था। फिलहाल यह बात साफ इशारा करती है कि वह किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की नीयत से आया था।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद उसकी जांच तेज हो गई है। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी को एटीएस रात में गोरखपुर से लखनऊ लेकर चली गई। ऐसा माना जा रहा है कि केस एटीएस को ट्रांसफर होने की वजह से उसे लेकर गई है।.

वहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बीते दिनों शामली में मिले AK-47 और कारतूसों के कनेक्शन भी इससे जोड़कर जांच की जा रही है। परिवार के दो लोगों को एटीएस ने उठाया। इससे पहले मुर्तजा के सिविल लाइंस स्थित मकान पर पुलिस ने अपना ताला लगा दिया है। वहीं वहां आने जाने वालों पर भी पुलिस की नजर है।

वहीं, नर्सिंगहोम में भी हर आने-जाने वाले का नाम-पता नोट किया जा रहा है। जबकि मुर्तजा के पिता मुनीर अहमद ने किसी को हिरासत में लेने की बात इंकार किया है। उन्होंने कहा है कि STF के साथ मजिस्ट्रेट आए थे और बरामद सामान की फर्द बनाकर हस्ताक्षर कराकर ले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here