गोरखपुर: इस्लामिया कॉलेज के प्रबंधक और प्राचार्य समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर निर्माणाधीन पोर्टिको का छज्जा गिरने से मजदूर की मौत के मामले में बृहस्पतिवार को कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मृतक राजू के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने कॉलेज के प्रबंधक शोएब अहमद, प्राचार्य डॉ. जमाल अंसारी और कॉलेज के केयरटेकर मोहम्मद आमिर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या, घटिया निर्माण कर मानव जीवन को संकट में डालने और गंभीर चोट पहुंचाने की धाराओं का आरोपी बनाया है।

बड़हलगंज के मिश्र की परसिया, मदरिया चौराहा निवासी राजू की बुधवार को हुए हादसे में मौत हो गई थी। राजू के भाई ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को केस दर्ज किया है। ओमप्रकाश तहरीर में लिखा है कि भाई राजू वर्मा बसंतपुर रैन बसेरा के पीछे किराये के मकान में रहते थे। जीवन यापन के लिए मजदूरी करते थे।

पिछले एक माह से इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स के भवन निर्माण का काम चल रहा था। भाई भी मजदूरी करने गए थे। बुधवार शाम 6:30 बजे निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया। इसके मलबे में दबने से राजू की मौत हो गई। एक साथी मजदूर प्रदीप घायल हो गया।

प्रशासन की मदद से सभी को निकाला गया। निर्माण कार्य स्कूल के प्रबंधक शोएब अहमद, प्राचार्य डॉ. जमाल अंसारी व मोहम्मद आमिर की देखरेख में कराया जा रहा था। इन लोगों ने सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा था। जानबूझकर लापरवाही बरती गई। बीम तैयार नहीं कराई गई थी।

दीवार की चिनाई तक नहीं कराई गई, फिर भी शटरिंग देकर पोर्टिको का छज्जा बनाया जा रहा था। छज्जा पर निर्माण सामग्री पड़ चुकी थी। काम खत्म होने वाला था, लेकिन निर्माणाधीन हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। इसके नीचे दबने से भाई की जान चली गई। आरोपियों ने जानबूझकर राजू की जान ली है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

यह हुआ था
कोतवाली इलाके के बक्शीपुर स्थित इस्लामियां कॉलेज ऑफ कॉमर्स के उत्तरी गेट पर पोर्टिको निर्माण का काम चल रहा था। बुधवार को शटरिंग का काम हो रहा था, इसी दौरान निर्माणाधीन हिस्सा गिर गया। मलबे में दबने से मजदूर राजू की मौत हो गई थी, जबकि एक मजदूर प्रदीप को रेक्स्यू कर बाहर निकाला गया था।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
– कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here