‘सरकार ने अर्थव्यवस्था पर बुलडोजर चलाया और रुपया को ‘आईसीयू’ में पहुंचाया’ : कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने देश में बढ़ती मंहगाई और डॉलर के मुकबाले रुपये के गिरते स्तर को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ”भारतीय रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर गिरकर 77.47 प्रति डॉलर पर पहुंच गया है.” राहुल गांधी ने मंहगाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल के दामों को 100 रूपये और एलपीजी के दाम 1 हजार से अधिक बढ़ाने के अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया है.    

राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, ”आर्थिक दृष्टि से भारत इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो  स्थिति आगे चलकर और भी गंभीर हो सकती है. जिसके कारण भारतीयों को गंभीर आर्थिक समस्या का समाना करना पड़ सकता है.” उन्होंने पीएम मोदी पर देश के आर्थिक स्थिति को लोगों से छिपाने का आरोप लगाया. राहुल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री देश की आर्थिक स्थिति और सामाजिक सच्चाई को हमेशा के लिए छिपा कर नहीं रख सकते. 

राहुल गांधी ने आर्थिक मोर्चे पर देश के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए पीएम मोदी को सलाह तक दे दी. राहुल ने लिखा, ”अब समय आ गया है कि पीएम को अपने पीआर ऑफर यहां-वहां बांटने की बजाय देश की मौजूदा आर्थिक हालात की जानकारी लें और उसको सुधारने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाएं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here