सरकार ने लॉन्च किया नया डिजिटल पेमेंट एप DakPay

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डाक विभाग के साथ मिलकर लोगों को बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मंगलवार को डिजिटल पेमेंट ऐप डाक पे (DakPay) लॉन्च किया। संचार मंत्रालय ने DakPay ऐप को लॉन्च करते हुए कहा कि यह ऐप देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक डिजिटल फाइनेंशियल सेवाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है। इस ऐप से यूपीआई (UPI) को जोड़ा गया है, जिससे गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह ही डिजिटल ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

DakPay की 10 खास बातें

1. DakPay से यूजर डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT), QR कोड को स्कैन करके, वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिये डिटिटल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

2. यह ऐप बायोमेट्रिक्स की मदद से कैशलेस इकोसिस्सटम बनाने में मदद करेगा। इसकी मदद से यूजर बैंकिंग सेवाओं और यूटिलिटी पेमेंट सर्विस का लाभ ले सकेंगे।

3. इस ऐप के जरिये यूजर्स को बैंकिंग और पोस्टल प्रोडक्ट्स सर्विसेज ऑनलाइन मिलेंगी, साथ ही इससे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विस अपने घर पर पा सकेंगे।

4. इस ऐप से बचत खाते को जोड़ा जा सकता है। इसके तहत रेगुलर, डिजिटल, बेसिक सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा के लिए यूपीआई को जोड़ा गया है। इसके जरिये घर बैठे बैंक से जुड़े सारे काम हो जाएंगे।

5. इसकी ऐप से किसी भी बैंक खाते से रुपये IPPB खाते में भेज सकेंगे। रिक्वेस्ट मनी के माध्यम से किसी अन्य खाताधारक से गूगल पे, फोन पे और अन्य पेमेंट ऐप की तरह रुपये मंगवा सकेंगे।

6. स्कैन और पे के माध्यम से कैशलेस ट्रांजेक्शन सीधे ऐप के माध्यम से की जा सकती है। बाजार में खरीदारी करने पर नकद भुगतान न करके इसके जरिए पेमेंट कर सकेंगे।

7. इस ऐप में क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे खाते में भुगतान करने की सहूलियत प्रदान की गई है, यह सुविधा कोविड-19 के समय में काफी उपयोगी साबित होगी।

8. हाल ही में IPPB ने पेंशनधारकों के लिए डोरस्टेप DLC सेवा शुरू की है। इस ऐप के जरिये इस सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे।

9. पेंशघारक अब डोरस्टेप DLC सेवा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बेहद मामूली फीस देनी होगी।

10. इस ऐप का मकसद विकसित और पिछड़े इलाकों के बीच की खाई को पाटना है। सरकार का कहना है कि इस ऐप से अंतिम पायदान पर खड़े लोग भी डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here