अपने प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने की ‘ओछी कोशिश’ कर रही है सरकार: कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को सरकार पर अपने राजनीतिक प्रचार के लिए सेना का इस्तेमाल करने का “घटिया प्रयास” करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही पार्टी की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है। पार्टी की यह टिप्पणी एक मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के मद्देनजर आई है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेना देश भर में सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में मदद करेगी। कांग्रेस महासचिव, संचार, जयराम रमेश ने कहा कि सेना सभी की है और इसे कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

इसको लेकर कांग्रेस नेता ने एक एक्स पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि भारत की सेना पूरे देश की सेना है और हमें गर्व है कि हमारी बहादुर सेना कभी भी देश की आंतरिक राजनीति का हिस्सा नहीं बनी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साढ़े नौ साल की सरकार के दौरान महंगाई, बेरोज़गारी और सभी मोर्चों पर विफ़ल रहने के बाद मोदी सरकार अब सेना से अपना राजनीतिक प्रचार कराने का बेहद घटिया प्रयास कर रही है। सेना का राजनीतिकरण करने का यह प्रयास बेहद ख़तरनाक क़दम है। भारतीय सैन्य बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी से हमारा अनुरोध है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करके मोदी सरकार को इस ग़लत कदम को तुरंत वापस लेने का निर्देश दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here