सरकारी सिस्टम का हाल: सूरत नगर निगम ने कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में मंगवाया वेंटिलेटर

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। यहां लगातार दूसरे दिन 2800 से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं, एक बार फिर सूरत में सबसे ज्यादा 724 नए केस आए। इसके चलते सूरत के सिविल अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी हो गई है।

वेंटिलेटर की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने वलसाड शहर से 34 वेंटिलेटर भेजने का आदेश दिया। लेकिन, सरकारी तंत्र का खस्ताहाल रवैया यहां भी देखने को मिला। क्योंकि, सूरत के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ने 34 वेंटिलेटर लेने के लिए कचरा ढोने वाले वाहन भेज दिए। रास्ते में जिसने भी यह दृश्य देखा, सिर पकड़कर रह गया।

बिना पैक किए ही वाहनों में करवा दिए लोड
वलसाड का प्रशासन भी इस मामले में सूरत म्युनिसपल से कम नहीं रहा। क्योंकि, अस्पताल से वेंटिलेटर उठाकर जस के तस कचरा वाहनों में लोड कर दिए गए। जिम्मेदारों को इतना भी होश नहीं रहा कि कम से इस मशीनरी को ठीक से पैक ही करवा दिया होता। हालांकि, अब थू-थू होने पर कोई भी अधिकारी कुछ कहने से बच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here