कोरोना टीके पर सरकार का बड़ा बयान, कभी नहीं कहा पूरी आबादी को लगेगी वैक्सीन

कोरोना का टीका देश में उपलब्ध हो जाने पर इसे पहले किसे लगाया जाएगा, इस पर तरह-तरह की बातें सुनने को मिली हैं। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि कोरोना का टीका देश की पूरी आबादी को लगाया जाएगा। हालांकि अब इस पर सरकार की तरफ से बड़ा बयान आया है। सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने कभी यह नहीं कहा कि कोरोना का टीका देश की पूरी आबादी को लगाया जाएगा। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की संख्या 9,462,809 हो गई है जबिक इससे 137,621 लोगों की जान जा चुकी है। 

पूरी आबादी को नहीं लगेगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा, ‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार ने पूरी आबादी को कोरोना का टीका लगाने की बात कभी नहीं की है। यह महत्वपूर्ण है कि हम केवल तथ्यात्मक जानकारी के आधार पर ही इस तरह के वैज्ञानिक मसलों पर चर्चा करें।’ भूषण ने आगे कहा कि देश में प्रतिदिन का औसतन पाजिटिविटी रेट 3.72 प्रतिशत रहा है और प्रत्येक 10 लाख केस पर 211 मामले सामने आए। जहां तक बड़े देशों की बात है उनकी तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण के कम मामले सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here