कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद सिंधु की कांग्रेस भवन मे स्वागत की भव्य तयारी

पंजाब में प्रदेश कांग्रेस का प्रधान बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार जालंधर पहुंचेंगे। यहां उनका करीब 11 बजे कांग्रेस भवन में आने का कार्यक्रम है। सिद्धू के आने की सूचना मिलते ही कांग्रेस भवन में स्वागत की तैयारियां हो गई है। इसके अलावा सुरक्षा के भी इंतजाम कर दिए गए हैं। सिद्धू का स्वागत विधायक परगट सिंह और बावा हैनरी करेंगे, जिसका अंदाजा उनकी तरफ से कांग्रेस भवन के बाहर लगाए गए स्वागती बोर्डों से लगाया जा सकता है। हालांकि इस दौरान उनकी विधायक राजिंदर बेरी और कैप्टन‌ अमरिंदर सिंह के करीबी सुशील रिंकू से मुलाकात पर सबकी नजर रहेगी। चर्चा थी कि विधायक बेरी को सिद्धू के प्रधान बनने की औपचारिक घोषणा से पहले मिलने के लिए बुलाया गया था लेकिन हेनरी के घर पर हुई इस मुलाकात में वो नहीं आए थे। वहीं, जब अधिकांश विधायक सिद्धू के साथ चल रहे थे तो उस वक्त सुशील रिंकू कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर आए थे। इस वजह से शहरी कांग्रेस के सियासी समीकरण के लिहाज से सिद्धू का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

सिद्धू के स्वागत में कांग्रेस भवन के बाहर लगाए बोर्ड

सिद्धू के स्वागत में कांग्रेस भवन के बाहर लगाए बोर्ड

अभी तक की सूचना के मुताबिक सिद्धू यहां संगठन के नेताओं से ही मिलेंगे और वर्करों से खुली मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। इस दौरान उनके साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चारों वर्किंग प्रधान कुलजीत सिंह नागरा, पवन गोयल, संगत सिंह गिलजियां और सुखविंदर सिंह डैनी भी मौजूद रहेंगे। सिद्धू बुधवार को ही दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान से मीटिंग कर लौटे हैं। इसके बाद संगठन के गठन को लेकर यहां चर्चा होने की उम्मीद है।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

नवजोत सिद्धू के जालंधर दौरे की वजह से बीएसएफ चौक से लाडोवाली रोड की तरफ ट्रैफिक पर सख्ती रहेगी। इसके अलावा कचहरी रोड व पुलिस लाइन रोड पर भी ट्रैफिक की समस्या हो सकती है। पुलिस की तरफ से कचहरी रोड से राजिंदर नगर की तरफ आने वाले रास्ते को सील करने की तैयारी है। सिद्धू के स्वागत में बड़ी संख्या में कांग्रेसी वर्करों के आने की संभावना से बीएमसी चौक के आसपास भी ट्रैफिक को लेकर रूट बदला जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here