बांदीपोरा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला,पांच लोग घायल

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा (Bandipora District) से खबर सामने आई है कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला (Grenade Attack) कर दिया है. बांदीपोरा के सुंबल इलाके में ग्रेनेड विस्फोट से कम से कम पांच लोग घायल हो गए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है कि तथ्यों का पता लगाने के बाद दो लोगों को श्रीनगर शिफ्ट किया गया है.

उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा के सुंबल पुल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड फेंका गया, जिसमें पांच नागरिक घायल हो गए. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की ओर ग्रेनेड फेंका, लेकिन ग्रेनेड अपने टारगेट से चूक गया और सड़क किनारे ही फट गया. घटना में घायल नागरिकों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

15वें दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा

वहीं, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुरनकोट (पुंछ) और थानामंडी से सटे आसपास के जंगलों में 15वें दिन भी तलाशी अभियान जारी रखा. सर्च ऑपरेशन के दौरान सोमवार की सुबह पुंछ के भट्टा दुर्रियां जंगल में एक दिन पहले हुई मुठभेड़ वाली जगह पर सोमवार को एक बार फिर फायरिंग शुरू हो गई. मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को शाह ने दी श्रद्धांजलि

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को 2019 पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने भी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन दिन के दौरे पर यहां पहुंचे गृहमंत्री ने सोमवार की रात CRPF कैंप में ही गुजारी. उन्होंने कल कहा, ‘वो यहां कश्मीर के युवाओं से सीधे तौर पर बात करने आए हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here