गुजरात: खेड़ा में नवरात्रि समारोह में पथराव करने वाले 6 आरोपी हिरासत में

गुजरात के खेड़ा में सोमवार रात नवरात्रि समारोह के दौरान आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक गुट ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने पथराव किया जिसमें 6 घायल हो गए। खेड़ा के डीएसपी ने इसकी पुष्टि की है। घटना खेड़ा के उंधेला गांव की बताई जा रही है।

डीएसपी वीआर बाजपेयी ने बताया कि खेड़ा के उंधेला गांव में सोमवार रात भीड़ ने गरबा समारोह में खलल डालने की कोशिश की और पथराव किया। घटना में 6 से 7 लोग घायल हो गए, सरपंच की कार क्षतिग्रस्त हो गई और मंदिर के अंदर पत्थर भी फेंके गए।

भीड़ में महिलाओं समेत शामिल थे 200 लोग

डीएसपी बाजपेयी ने बताया कि भीड़ में महिलाओं सहित 150 से 200 लोग शामिल थे। सरपंच ने 43 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ शिकायत दी है। करीब 10-11 आरोपियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

घटना की खबर मिलते ही खेड़ा जिले के डीएसपी, खेड़ा स्थानीय अपराध शाखा की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गांव के मुखिया ने गांव के बीचोबीच गरबा कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसके पास ही एक मंदिर और एक मस्जिद है। कार्यक्रम में महिलाएं और पुरुष भाग ले रहे थे, तभी दूसरे समुदाय का एक समूह मौके पर पहुंचा और उन्हें रुकने के लिए कहा। इसके बाद समूह ने पथराव किया जिसमें छह लोग घायल हो गए।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, खेड़ा के डीएसपी ने कहा, “उंधेला गांव में कल रात नवरात्रि समारोह के दौरान, आरिफ और जहीर नाम के दो लोगों के नेतृत्व में एक समूह ने हंगामा करना शुरू कर दिया। बाद में उन्होंने पथराव किया, जिसमें 6 घायल हो गए।”

डीएसपी खेड़ा ने कहा, “सभी आरोपियों की पहचान की जा रही है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस को तैनात किया गया है और आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here