गुजरात: आज से शुरू होगा बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गुजरात में बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर आज से शुरू हो रहा है। चिंतन शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भूपेंद्र पटेल भी शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, चिंतन शिविर में चुनाव को लेकर रणनीति और विपक्ष की तमाम मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी के जवाब पर चर्चा हो सकती है। शिविर में हार्दिक पटेल समेत तमाम कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर भी फैसला लिया जा सकता है।

गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल की अध्यक्षता में अहमदाबाद जिले के बावला कस्बे के केंसविले में होने वाला चिंतन शिविर 15 मई को शुरू होगा और 16 मई को इसका समापन होगा। इसमें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के अलावा केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री व गुजरात प्रभारी भूपेंद्र यादव समेत बीजेपी के कई नेता शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार, यह चिंतन शिविर आगामी चुनाव की तैयारियों का एक हिस्सा है। इसमें महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य मुद्दों को लेकर सवालों के जवाब के लिए ठोस रणनीति पर भी चर्चा होगी। गौरतलब है कि पेट्रोल-डीजल के दामों से लेकर, महंगाई और कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में हुई मौतों को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह गुजरात के स्कूल और अस्पतालों को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here