गुजरात चुनाव: पीएम नरेंद्र मोदी का 50 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू

गांधीनगर: पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में अब तक का देश का सबसे लंबा रोड शो निकालने जा रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में सातवीं जीत का संकल्प लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत से जुटी है। बीजेपी के अभियान के अंतिम पड़ाव के तहत पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम अहमदाबाद में 50 किलोमीटर के रोड शो का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी का रोड शो शाम 3:30 बजे शुरू होगा जो कि करीबन 9.45 बजे चांदखेड़ा में समाप्त होगा। यह रोड शो नगरपालिका सीमा से जुड़े सभी विधानसभा क्षेत्रों के पास से होकर निकलेगा। शनिवार को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले दो दिनों में मोदी के व्यस्त कार्यक्रम में सात रैलियां शामिल हैं। पीएम मोदी 5 दिसंबर को अहमदाबाद के रानीप क्षेत्र में मतदान करने के लिए गुजरात वापस लौटेंगे।

अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी निकाला रोड शो
गुजरात चुनाव में जीत को लेकर जोर शोर से जुटी बीजेपी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते दिनों इसको लेकर बयान भी दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि हम इस बार गुजरात चुनाव में रेकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। नड्डा ने कहा कि इस बार बीजेपी सीट और मत प्रतिशत दोनों का ही रेकार्ड तोड़ देगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और सीएम भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को पूरे शहर में रोड शो किया। इस दौरान भाजपा के कई शीर्ष नेता भी शामिल रहे। रोड शो में ट्रक के ऊपर खड़े होकर शाह ने मोहन सिनेमा क्षेत्र से अहमदाबाद के असरवा निर्वाचन क्षेत्र में कलापीनगर तक यात्रा की। तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष नड्डा नडियाद में थे। जबकि सीएम पटेल ने अमराईवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र का दौरा किया।

किन जगहों से होकर निकलेगा पीएम का रोड शो?
बीजेपी के तय कार्यक्रम के मुताबिक पीएम मोदी का रोड शो पूरी तरह से ऐतिहासिक बनाने का मकसद है। इस रोड शो की खासियत यह है कि इसमें एक दर्जन से भी ज्यादा विधानसभा सीटें कवर हो जाएंगी। यानी कि कुल मिलाकर कहें तो काफी संजीदगी के साथ पार्टी ने पीएम के रोड शो को प्लान किया है। जिससे कि कम समय खर्च कर ज्यादा से ज्यादा असर डाला जा सके। पीएम मोदी अहमदाबाद की एक दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों के अलावा गांधीनगर दक्षिण सीट पर भी रोड शो करेंगे। मोदी का यह रोड शो दोपहर साढ़े तीन बजे अहमदाबाद के नरोडा गाम से शुरू होगा। इस दौरान पीएम का रोड शो नरोडा, ठक्कर बापानगर, निकोल, बापूनगर, अमराईवाडी, मणिनगर, दाणीलिमडा, जमालपुर खाडिया, एलिसब्रिज, वेजलपुर, घाटलोडिया, नारणपुरा, साबरमती एवं गांधीनगर दक्षिण सीटों से होकर गुजरेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here