गुजरात चुनाव: आप ने 21 प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी की

गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए सीएम फेस घोषित करने के बाद पार्टी ने प्रत्याशियों की 10वीं सूची जारी की है। पार्टी ने इस सूची में 21 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने यह सूची जारी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब से पार्टी ने अपने सीएम चेहरे का ऐलान किया है, तब से पूरे प्रदेश से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इटालिया ने इस मौके पर एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला। इटालिया ने कहा कि बीजेपी जबरदस्ती सीएम थोप देती है। इटालिया ने कहा इसुदान गढ़वी की नेतृत्व में आप की सरकार बनेगी।

किसको-किसको टिकट?
इटालिया ने कहा बनासकांठा की वाव सीट से डॉ. भीम पटेल, विरमगाम से कुंवरजी ठाकोर, ठक्करबापा नगर से संजय मोरी, बापू नगर से राजेशभाई दीक्षित, दस्करोई से किरन पटेल, धोलका से जत्तूबा गोल, धांगधरा से वागजीभाई पटेल, मणवादर सीट करसनबापू भद्रक, धारी से कांतिभाई सतसिया, सावरकुंडला से भरत नकराणी, तलाला लालूबेन नरसिंहभाई चौहान, गंधाला से रामेश परमार, खंभात से भरत सिंह चावडा, सोजित्रा से मनुभाई ठाकोर, लिमखेड़ा से नरेश पुनाभाई बारिया, पादरा से जयदीप सिंह चौहान, वागरा सीट से जयराज सिंह, अंकलेश्वर सीट से अंकुर पटेल, मंगरोल (बारडोली) स्नेहल वसावा और सूरत पश्चिम से मोक्क्षेश संघवी को उम्मीदवाद बनाया गया है। इटालिया ने सूची का ऐलान करने के बाद कहा कि गुजरात में चुनाव भ्रष्टाचार और ईमानदार सरकार के बीच होने जा रहा है।

अगले तीन-चार दिन में ऐलान संभव
गोपाल इटालिया ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगले तीन से चार दिन में मेरे और इसुदान गढ़वी की सीट का ऐलान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कई सीटों से लड़ने का ऑफर है। गोपाल इटालिया जल्द ही वे अपनी सीट का ऐलान करेंगे।

विपुल चौधरी की तारीफ की
गोपाल इटालिया ने एक सवाल के जवाब के कहा कि पूर्व गृह मंत्री विपुल चौधरी सामाजिक अग्रणी हैं। उन्होंने समाज को आगे ले जाने के लिए काफी काम किए हैं। इटालिया ने सरकार की हलिया कार्रवाई को बदलने की भावना से प्रेरित बताया। इटालिया ने कहा कि अगर वे आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला करते हैं तो वह उनका स्वागत करते हैं। विपुल चौधरी ने पिछले दिनों अर्बुदा सेना बनाई थी। जिसके जरिए वह उत्तर गुजरात में काफी सक्रिय थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here