गुजरात चुनाव: आप ने 20 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की छठवीं सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी अब तक 73 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. AAP ने छठवीं सूची में संतरामपुर से पर्वत वगोडिया, दाहोद से दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विरल पंचाल, सूरत उत्तर से महेंद्र नावडिया, डांग से सुनीत गमित और वलसाड से राजू मार्चा को टिकट दिया है.

किसे कहां से मिला टिकट?
आम आदमी पार्टी ने आज 20 उम्मीदवारों में रापड़ से अंबा भाई पटेल, वड़गाम से दलपत भाटिया, मेहसाना से भगत पटेल, वीजापुर से चिराग भाई पटेल, भिलोड़ा से रूप सिंह भगोरा, बयद से चुन्नी भाई पटेल, प्रांतिज से अल्पेश पटेल, घटलोडिया से विजय पटेल, जूनागढ़ से चेतन गजेरा, बोरसद से मनीष पटेल, अंकलव से गजेंद्र सिंह, उमरेठ से अंबरीश भाई पटेल, कपाड़वंज से मनुभाई पटेल, संतरामपुर से पर्वत वगोडिया फौजी, दाहोद से प्रो. दिनेश मुनिया, मंजालपुर से विराल पांचाल, सूरत नॉर्थ से महेंद्र नावड़िया, डांग से एडवोकेट सुनील गमिट, वलसाड़ से राजू का नाम शामिल है.

गुजरात में आप की ‘गारंटी’
गुजरात में आम आदमी पार्टी ने गुजरात की जनता से कई बड़े वादे किए हैं. गुजरात में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर गुजरात में भी मुफ्त और बेहतर शिक्षा व्यवस्था, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली और नौकरी के वादों को लेकर चुनाव लड़ रही है. कल गुजरात आए मनीष सिसोदिया ने भी शिक्षा को लेकर बड़ी घोषणा की है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि, आम आदमी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो आप की सरकार अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, राजकोट, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ समेत आठ शहरों में हर चार किलोमीटर की दूरी पर एक सरकारी स्कूल बनाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here