गुजरात चुनाव: केजरीवाल के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे

गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं। चाहें भाजपा हो या आम आदमी पार्टी दोनों वोटरों को अपने पाले में करने में लगी हुई हैं। आलम यह है कि पीएम मोदी खुद राज्य में एक के बाद एक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी गुजरात में डेरा डाले हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को जब अरविंद केजरीवाल पंचमहल जिले में रोड शो कर रहे थे तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी कर दी। इस पर केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक दिन मोदी समर्थकों का भी दिल जीत लेगी। 

केजरीवाल की रैली में लगे पीएम मोदी के समर्थन में नारे
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार शाम को पंचमहल जिले के हलोल में हुई। यहां आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक रोड शो के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी वहां मौजूद भीड़ में से कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने कहा कि ‘कुछ दोस्त ‘मोदी, मोदी’ चिल्ला रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप में से जो चाहें उनके समर्थन में नारे लगा सकते हैं, लेकिन वह केजरीवाल ही है जो आपके बच्चों के लिए स्कूल बनाएगा। मोदी के समर्थन में आप जितने भी नारे लगाओ केजरीवाल आपको मुफ्त बिजली देंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। आप जिसे चाहें उसके समर्थन में नारे लगा सकते हैं। लेकिन एक दिन हम आपका दिल जीत लेंगे और आपको अपनी पार्टी में लाएंगे।

केजरीवाल ने दोहराए चुनावी वादे
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी और बेरोजगारी भत्ता देने का अपना चुनावी वादा भी दोहराया। उन्होंने कहा कि ‘कोई पार्टी नहीं है जो स्कूलों के बारे में बात करती है। क्या किसी पार्टी ने स्कूल, अस्पताल बनाने और नौकरियां और मुफ्त बिजली देने का वादा किया था? यह केवल हमारी पार्टी है जो इन मुद्दों पर बात करती है।’

 गुंडागर्दी में हो विश्वास तो भाजपा में जाओ- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि अगर लोग गुंडागर्दी में विश्वास रखते हैं और गालियां देना पसंद करते हैं तो वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन कर सकते हैं, लेकिन अगर स्कूल बनवाना है तो मेरे पास आओ, बिजली चाहिए, अस्पताल चाहिए, सड़क चाहिए तो मेरे पास आओ। वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आपसे पांच साल मांग रहा हूं। आपने उन्हें 27 साल दिए, मुझे पांच साल दीजिए। अगर मैं जो कह रहा हूं वो नहीं दे पाया तो मैं आपके पास फिर कभी नहीं आऊंगा।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार गुजरात की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। आप ने खुद को सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मुख्य दावेदार होने का दावा किया है। वहीं, जब से चुनाव का बिगुल बजा है तब से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने उम्मीदवारों के लिए आक्रामक रूप से प्रचार कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here