गुजराती दंपती हत्याकांड: ममता बोली- आरोपी शीघ्र होगा गिरफ्तार

महानगर कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास भवानीपुर थाना इलाके के हरीश मुखर्जी रोड़ स्थित एक फ्लैट से गुजराती दंपती की नृशंस हत्या को लेकर ममता बनर्जी का बयान सामने आया है। ममता बनर्जी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। हम चाहते हैं कि इस इलाके में शांति थी और शांति बनी रहे।

ममता बनर्जी ने कहा कि बाहर से आने वाले लोग अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे तो ये नहीं होगा। हम एक साथ रहते हैं, यहां जितने भी समुदाय के लोग हैं सब मिल कर रहते हैं। ममता ने घटना को दुर्भाग्यजनक करार देते हुए कहा कि अभी तक पुलिस जांच के अनुसार इस हत्याकांड में परिवार के परिचित लोगों का ही हाथ है। ममता ने भवानीपुर घटना स्थल पर भी गईं और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने 99 फीसदी मामला सुलझा लिया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी। 

गौरतलब है कि कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के पास भवानीपुर थाना इलाके के हरीश मुखर्जी रोड़ स्थित एक फ्लैट से सोमवार की शाम गुजराती दंपती की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस का शुरुआती अनुमान है कि लूट के इरादे से दंपती की हत्या की गई है। मरनेवालों में अशोक शाह व रश्मि शाह हैं। वीवीआइपी इलाके में डबल मर्डर के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्रर समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here