गुमला:जंगली हाथी किसानों के लिए समस्या बन गये हैं

झारखंड में जंगली हाथी किसानों के लिए समस्या बन गये हैं। गुमला जिले के ग्रामीण इलाके में खेतिहर ग्रामीणों के लिए जंगली हाथी मुसीबत बने हुए हैं । हाथी फसलों को नुकसान ही नही पहुंचा रहे हैं बल्कि किसानों के घरों को भी तोड़ रहे हैं।

रात में हाथी घर पर करते हैं हमला

अनुमंडल के चैनपुर व जारी प्रखंड में लगातार जंगली हाथियों का आतंक जारी है। हाथी घर, फसल व अनाज को अपना निशाना बना रहे हैं। शनिवार की रात जंगली हाथी ने चैनपुर थाना क्षेत्र के बम्हनी गांव में जमकर उत्पात मचाया है। बम्हनी गांव की अर्पणा मिंज घर को जंगली हाथी ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। और घर में रखें धान को चट कर गए। अर्पणा मिंज ने बताया कि रात लगभग 2.15 बजे घर गिरने की आवाज सुन अचानक नींद खुली, तो अपने पति के साथ बाहर निकल कर देखा कि एक जंगली हाथी घर को गिरा रहा था । यह देख अपने परिवार के साथ गांव में पड़ोसी के घर भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद ग्रामीणों को इसकी सूचना दी।

गुमलाः जंगली हाथी बने मुसीबत, फसल के साथ घरों को भी कर रहे बर्बाद

गांव के परवल मिंज के गेहूं के फसल को भी जंगली हाथी न खा कर और रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। किसान परवल मिंज ने कहा कि तैयार हो रहे हैं गेहूं के फसल को जंगली हाथी ने बर्बाद कर दिया है। ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद अहले सुबह पांच बजे जंगली हाथी को बम्हनी गांव के गुज़म पहाड़ की ओर खदेड़ा।

हाथी से प्रभावित ग्रामीणों ने जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि सुशील दीपक मिंज को दी गई। सूचना पाते ही वह अहले सुबह ही बम्हनी गांव पहुंचे और पीड़ितों के नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।उन्होंने वन विभाग के कर्मचारियों को फोन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चैनपुर व जारी प्रखंड जंगली हाथी के आतंक से काफी परेशान है। ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों को खदेड़ने की जरूरत है, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here