देश के अर्थतंत्र को मजबूत करता है गुर्जर समाज: सीएम भजनलाल

प्रदेश में बीती 19 अप्रैल को हुए पहले चरण के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। वहीं अब आगामी 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित अन्य स्टार प्रचारक सभा, रोड शो कर मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अजमेर दौरे पर रहे। यहां उन्होंने किशनगढ़ स्थित मार्बल एसोसिएशन में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक की। इसके बाद वह अजमेर पहुंचे और गुर्जर समाज के लोगों से संवाद कर गुर्जर समाज को साधने का प्रयास किया।

सीएम ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे को रात को लेट बताया था कि अजमेर में कार्यक्रम रखा है। आप लोग इस देश के अर्थतंत्र को मजबूत करते, गौ पालक का काम करते हैं। मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं कि आपकी और हमारी पार्टी की संस्कृति विचार एक हैं, गुर्जर अपने पशु पालन को भी देखता है वो अन्न की पूर्ति करता है। आपका देश के विकास, अर्थव्यथा में बहुत बड़ा योगदान है। खेती और गौ पालन से जुड़ा ये समाज है।

 भाजपा की जब-जब सरकार आई है। केंद्र या राज्य वहां सम्मान देने एक काम किया है। लोगों ने लोग लुभावने नारे दिए, घोषणा की, लेकिन हमने करके दिखाया है। सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा पर काम किया है। किसानों को सम्मान निधि देने का काम मोदी ने किया है। किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ हमने दिया है। गांव में सड़क बनाने का काम हमारी सरकार ने किया। देवनारायण योजना का लाभ हमने सबको समान भाव से दिया। हमारी सरकार को बने साढ़े 4 महीने हुए हैं, हमने एक एक वादे को पूरा करने का प्रयास किया है। 90 दिनों में 45 फीसदी वादे पूरे किए। हमने 8 करोड़ रुपये सभी विधायकों को दिए, सड़क अस्पताल, स्कूल के विकास के लिए दिए।

सीएम ने कहा कि आने वाला समय 26 तारीख को लोकतंत्र का महापर्व है। आप सभी एक एक वोट को कमल के फूल पर दबाना है, बटन वहां दबे और आवाज दिल्ली तक पहुंचे। आप सभी ज्यादा से ज्यादा वोटो से भागीरथ चौधरी को जिताएं।

इस मौके पर गृह राज्यमंत्री जवाहर बेढ़म, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना, दक्षिण विधायक अनीता भदेल, धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष धर्मेश जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here