गुरुग्राम: सेक्टर 29 में स्थित अप्पू घर वाटर पार्क सील, 48 करोड़ बकाया थे

गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित अप्पू घर वाटर पार्क को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (Haryana Urban Development Authority) संपदा कार्यालय-दो के अधिकारियों ने किराया न भरने को लेकर सील कर दिया। प्रॉपर्टी पर एचएसवीपी की प्रॉपर्टी के नोटिस भी चस्पा कर दिए।

इंटरनेशनल रिक्रिएशन एवं अम्यूजमेंट लि. पर एचएसवीपी विभाग के किराए के लगभग 48 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है। पानी का भी लगभग 90 लाख रुपये बकाया है। रिकवरी के लिए अप्पू घर प्रबंधन को बीते छह माह में कई बार नोटिस भी दिए है लेकिन इसके बावजूद पैसे की अदायगी नहीं की।

बीती दो सितंबर को एचएसवीपी की प्रशासक की तरफ से विभाग और इंटरनेशनल अम्यूजमेंट लि. के बीच जून 2011 में हुए करार को रद्द करने के आदेश दिए गए गए और रविवार सुबह अप्पू घर को सील कर दिया गया।

इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट दर्पन कंबोज तहसीलदार, संजीव सिंगला संपदा अधिकारी दो, संपदा कार्यालय दो के जेई एनके राणा, योगेश, अमन, विकास सहित पूरी एन्फोर्समेंट टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here