गुरुग्राम: ईडी ने आईआरईओ के एमडी को किया गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को रियल एस्टेट कंपनी IREO के मालिक और प्रबंध निदेशक ललित गोयल को पंचकूला स्थित एक निलंबित विशेष न्यायाधीश को कथित रिश्वत से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है। व्यवसायी को संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गुरुग्राम से हिरासत में लिया था। ईडी बुधवार को व्यवसायी को विशेष अदालत में पेश कर सकती है।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पूर्व विशेष सीबीआई-ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार और एक अन्य रियल्टी ग्रुप एम3एम के प्रमोटर रूप कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है। एक महीने से भी कम समय में इस मामले में एजेंसी ने यह चौथी गिरफ्तारी की है।

ईडी ने सुधीर परमार के भतीजे अजय परमार, एम3एम समूह के दो निदेशकों और प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्तियों बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार कर चुकी है। एसीबी की एफआईआर के अनुसार ईडी को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि परमार ईडी के आपराधिक और सीबीआई के अन्य मामलों में आरोपी कुमार बंसल, उनके भाई बसंत बंसल और आईआरईओ के ललित गोयल के प्रति पक्षपात दिखा रहे थे। गोयल को 2021 में मनी लॉन्ड्रिंग की एक अन्य जांच में ईडी ने गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here