गुरुग्राम: करोड़ों रुपये की चोरी में डॉक्टर से लेकर आईपीएस तक शामिल, हुई गिरफ्तारी

दिल्ली NCR से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम (Gurugram) में हुई हाई प्रोफाइल करोड़ो की चोरी के मामले में अब नया खुलासा सामने आया है. वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस केस में नामी डॉक्टर से लेकर बड़े पुलिस अधिकारी तक की सांठगाठं सामने आ रही है. हालांकि खेड़कीदोला में हुई इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामलें में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) को दो बार मीडिया के सामने सफाई देनी पड़ी है. वहीं, सीएम ने कहा कि इस मामले में किसी भी आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल इस मामले की जांच STF कर रही है.

दरअसल, ये हाई प्रोफाइल चोरी का मामला बीते 1 अगस्त 2021 का है. पुलिस अधिकारी के अनुसार इसका खुलासा तब हुआ जब 20 अगस्त को अल्फा जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी ने गुरुग्राम के खेड़कीदौला पुलिस थानें में FIR दर्ज करवाई की उनकी कंपनी से कैश चोरी कर लिया गया है और उसे एक फ्लैट में रखा गया है. इस दौरान कंपनी की ओर से शिकायत में कहा गया कि जिस जगह कैश रखा हुआ था वहां पर किसी को जाने की परमिशन नहीं है. वहीं, इस केस की गंभीरता को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात एक ASI समेत 2 लोगों से कुछ कैश बरामद किया लेकिन उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में लीपापोती करना शुरू कर दिया है.

एसटीएफ को सौंपी गई हाईप्रोफाइल केस की जांच

बता दें कि इस मामले को गुरुग्राम पुलिस ने दबाने की कोशिश की जाने लगी, जिसके बाद इस केस की जांच STF को सौंप दी गई. वहीं, जब इस मामले की जांच STF ने की तो एक के बाद एक कलई खुलती चली गई. फिलहाल STF की टीम ने गुरुग्राम के 2 डॉक्टरों जीपी सिंह और डॉक्टर सचिंदर जैन नवल को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके बाद हाई प्रोफाइल चोरी का मामला खुलता चला गया. इस दौरान STF को छानबीन करने में पता चला कि यह चोरी लाखों की नही बल्कि करोड़ों रुपए की थी. वहीं, इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई और नही बल्कि डॉक्टर सचिंदर जैन, डॉक्टर जीपी सिंह है और डॉक्टर सचेन्द्र जैन नवल ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात ASI विकास गुलिया के साथ प्लान बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

हाई प्रोफाइल चोरी में डॉक्टर और आईपीएस की भूमिका का हुआ खुलासा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच-पड़ताल में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने चोरी किए गए पैसे को गोल्ड, यूएस डॉलर में बदल
दिया. वहीं, छानबीन के दौरान STF को पता चला कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया ने अपने गुर्गों के जरिए इस करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया था. जिस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उस दौरान धीरज सेतिया गुरुग्राम में DCP वेस्ट का चार्ज संभाल रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here