ज्ञानवापी: एएसआई सर्वे पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई पूरी, 2 हफ्ते बाद फैसला

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का एएसआई से सर्वे कराए जाने की जांच को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने जिला कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें उसने एएसआई ((Archeological Survey of India)) सर्वे का आदेश दिया था. जस्टिस प्रकाश पांडिया की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई पूरी कर ली है. कोर्ट 2 सप्ताह बाद इस मामले में फैसला सुनाएगी.  

क्या है पूरा मामला?
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे किया गया था. इस सर्वे में हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा और चिन्ह मिलने के साथ ही कथित शिवलिंग भी मिला था. इसके बाद हिंदू पक्ष की ओर से मामले की एएसआई सर्वे कराने की मांग की गई थी. जिला कोर्ट ने इस मामले में इसी साल एएसआई सर्वे का आदेश दिया था. इस फैसले को ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी और यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी. तभी से इस मामले की सुनवाई जारी है.  

ASI दाखिल कर चुका है हलफनामा  
बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 31 अक्टूबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने एएसआई को हलफनामा दाखिल करने को कहा था. इस पर एएसआई ने हलफनामा दाखिल कर कहा कि अगर कोर्ट उसे आदेश देता है तो वह सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी. हलफनामे में एएसआई ने यह भी कहा कि इससे पहले उसकी ओर से इस परिसर को कोई सर्वे नहीं किया गया है.  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here