हरिद्वार: 20 दिन से बंद गंगनहर में छोड़ा पानी, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

हरिद्वार में 20 दिन से बंद गंगनहर में पानी छोड़ने से हरकी पैड़ी पर भी पर्याप्त मात्रा में गंगाजल पहुंच गया। श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगनहर में पानी आने से यूपी, दिल्ली, एनसीआर के लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। 

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से उत्तरी खंड गंगनहर को वार्षिक रख-रखाव के लिए मरम्मतीकरण, रंग-रोगन और गेटों को ठीक करने के साथ ही सफाई के लिए दशहरा पर बंद किया जाता है। इस दौरान हरकी पैड़ी पर बहुत कम पानी रहता है। ऐसे में श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने में दिक्कत हो रही थी।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की ओर से छोटी दिवाली की मध्य रात्रि में गंगनहर में पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। सोमवार सुबह तक हरकी पैड़ी गंगा जल से लबालब हो गई। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अवर अभियंता उमेश शर्मा ने बताया कि गंगनहर की क्षमता 13500 क्यूसेक है, लेकिन फिलहाल डिमांड के अनुसार दो हजार क्यूसेक पानी भीमगोड़ा बैराज से छोड़ा जा रहा है। डिमांड बढ़ने पर पानी की मात्रा बढ़ा दी जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here