खट्टर सरकार का बड़ा फैसला, मानेसर को नगर निगम बनाने की मंजूरी

हरियाणा सरकार ने बुधवार को गुरुग्राम के विकास को और अधिक रफ्तार देने के लिए मानेसर में एक नए नगरपालिका निकाय के गठन को मंजूरी दी है। इस नगरपालिका निकाय के अधिकार क्षेत्र में 29 गांवों को शामिल किया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कैबिनेट बैठक में ऐसे कई अहम फैसलों को मंजूरी दी है।   

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में अब तक 10 नगर निगम थे। आज हमने मानेसर में एक नए नगरपालिका निकाय के गठन को मंजूरी दे दी है, जिसके अधिकार क्षेत्र में 29 गांवों को शामिल किया गया है।

कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि सुशासन दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में लिए गए कुछ अहम फैसले 

– मानेसर को नगर निगम बनाने पर मुहर लगी।

– नई उद्योग एवं रोजगार नीति 2020 को मंजूरी दी गई।

– नई नीति 1 जनवरी 2021 से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी।

– SMO की भर्ती सीधा विभाग की गठित कमेटी के तहत करने पर कैबिनेट की मुहर लगी।

– बिजली वितरण कंपनियों को 900 करोड रुपये की बैंक गारंटी को कैबिनेट में मंजूरी दी गई।

– हरियाणा योग आयोग के गठन को मंजूरी।

– पंचायतों के लिए बिजली पर पंचायत टैक्स 2% लगाने पर कैबिनेट की मुहर इससे पंचायतों को 100 से 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here