हरियाणा: बीरेंद्र सिंह समर्थक बोले- भाजपा छोड़ सकते हैं सिंह

दो अक्तूबर को जींद में होने वाली चौ. बीरेंद्र सिंह की मेरी आवाज सुनो रैली आखिरकार राजनीतिक हो ही गई। अभी तक इस रैली को गैर राजनीतिक बताया जा रहा था, लेकिन शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीरेंद्र सिंह के समर्थकों ने कहा कि बीरेंद्र सिंह अब भाजपा को छोड़ सकते हैं और कांग्रेस में भी जा सकते हैं।

वहीं बीरेंद्र सिंह की तरफ से इसके बारे में अभी तक ऐसा कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, शनिवार को बीरेंद्र सिंह के समर्थकों ने ही जींद में पत्रकार वार्ता कर ये बात कही है।

बीरेंद्र सिंह के साथी और मेरी आवाज सुनो रैली के आयोजक सोमबीर पहलवान, शिवनारायण शर्मा तथा एडवोकेट जसबीर कुंडू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चौ. बीरेंद्र सिंह भाजपा को छोड़ सकते हैं, रैली में इस बात की घोषणा हो सकती है। जब उनसे किसी पार्टी में जाने बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बीरेद्र सिंह कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा किसी दूसरी पार्टी में भी जा सकते हैं।

सोमबीर पहलवान ने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होगी, इसमें जनता जो फैसला करेगी, चौधरी बीरेंद्र सिंह उसी के अनुसार फैसला लेंगे। पहलवान ने कहा कि उनके साथियों का दबाव भाजपा छोड़ने के लिए बढ़ रहा है। अंतिम फैसला दो अक्तूबर की रैली में लिया जाएगा। रैली में जितनी अधिक भीड़ आएगी, उतना ही मौके पर कठोर निर्णय लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here